चुनावी चर्चा में गर्मागर्म बहस, जानें फरेंदा की जनता क्या चाहती है बदलाव, मतदाताओं ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं

महराजगंज जनपद के फरेंदा में इस बार जनता चुनावी समीकरणों में काफी उलटफेर करने के मूड में दिखाई दे रही है। पिछले वायदों के पूरे न होने पर कुछ नए चेहरे पर दांव लगाने के भी आसार जनता की प्रतिक्रियाओं में सामने आए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2024, 1:36 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों से लेकर जनता में भी चर्चाओं के दौर गर्म दिखाई दे रहे हैं।

प्रत्याशियों के समर्थक भी घर-घर पहुंचकर अपने प्रत्याशी के वायदों को गिनाने में लगे हुए हैं।

ऐसे माहौल के बीच डाइनामाइट न्यूज की टीम ने फरेंदा के मतदाताओं से मत देने के आधार पर विस्तार से चर्चा की।

नवीन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाता को बताया कि चुनाव में तो बड़े-बड़े वायदे किए जाते हैं किंतु जीतने के बाद सभी रंग बदल लेते हैं।

इस बार इनके वायदों पर सटीक सवाल जवाब के बाद ही तय किया जाएगा कि वोट किसे दिया जाए।

इसी क्रम में साजन शर्मा ने कहा कि विकास तो हो ही रहा है। सड़क, बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाएं पहले की अपेक्षा काफी बेहतर हुई हैं।

लेकिन रोजगार की दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। जिसका परिणाम है कि हमारे युवा बाहरी शहरों में रोजगार के लिए पलायन करने को विवश हैं।

बलराम जायसवाल ने कहा कि समय-समय पर बदलाव बहुत जरूरी होता है, इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा। बदलाव से जनता की इज्जत जनप्रतिनिधियों को समझ आनी चाहिए। 

Published :