

बिहार के बांका जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बांका: बिहार के बांका जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जंगल में एक युवक का शव बंद बोरे से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान भगवान किस्कू के रूप में हुई है, जो बौंसी थानाक्षेत्र के साहू पोखर गांव का रहने वाला था।
भगवान किस्कू 1 अप्रैल से लापता था। शव को शनिवार की शाम जंगल से बरामद किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भगवान किस्कू की पत्नी ने 3 अप्रैल को उसके गायब होने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की।
जांच के दौरान कुछ सुराग मिले, जिससे यह संकेत मिला कि भगवान किस्कू की हत्या उसके करीबी दोस्त फंटूश यादव ने की थी। जो बगमरया गांव का निवासी है।
विशेष टीम का गठन
पुलिस ने डीएसपी अर्चना कुमारी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया है और मामले की गहनता से जांच शुरू की। इसी दौरान, पुलिस ने फंटूश यादव को हिरासत में लिया और उससे कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपराध की बात स्वीकार कर ली और बताया कि उसने भगवान की हत्या के बाद शव को बोरे में बांधकर गोलठी गांव के पास जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया था।
घटनास्थल का जायजा
पुलिस की टीम तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंची और गड्ढे से शव को बाहर निकाला। शव को उचित कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर राजरतन ने जानकारी दी कि भगवान किस्कू की हत्या के मामले में फंटूश यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर घटना है और पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए सदमा देने वाली साबित हो रही है। भगवान किस्कू के परिवार में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है।