यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह को पुण्यतिथि पर राज्य भर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, संबोधन में वक्ताओं ने बताया सच्चा विकास पुरुष

डीएन ब्यूरो

संयुक्त उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के पूर्व संचार मंत्री तथा राजनीति के महायोद्धा माने जाने वाले वीर बहादुर सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर लखनऊ में एक विशाल कार्यक्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में वीर बहादुर सिंह को पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
लखनऊ में वीर बहादुर सिंह को पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि


लखनऊ: जिस महान शख्सियत के मुख्यमंत्रित्व काल में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का ताला खोला गया था, जिनके कार्यकाल में नोएडा और ग्रेटर नोएडा ने विकास प्राधिकरणों की आधारशिला रखी गयी थी, जिनके कार्यकाल में गोरखपुर और महराजगंज जिले में विकास की एक नयी गाथा लिखी गयी। ऐसी हस्ती को सोमवार को जगह-जगह लोगों ने याद किया।

वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर उनके ज्येष्ठ पुत्र फतेह बहादुर सिंह समेत कई लोगों ने किया माल्यार्पण

संयुक्त उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व संचार मंत्री भारत सरकार और राजनीति के महायोद्धा माने जाने वाले वीर बहादुर सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर समूचे राज्य में भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई। पुण्यतिथि के अवसर पर वीर बहादुर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के लखनऊ स्थित तीन माल एवेन्यू कार्यालय में एक विशाल श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज के राजनेताओं को स्वर्गीय सिंह के दिखाये मार्ग पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की आवश्यकता है। 

भारी संख्या में मौजूद लोगों ने किया स्व.वीर बहादुर सिंह को याद

इस मौके पर वीर बहादुर सिंह के ज्येष्ठ पुत्र और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर फतेह बहादुर सिंह ने उनको विकास पुरुष, कर्मयोगी और कुशल प्रशासक बताया। 

फतेह बहादुर सिंह ने पिता को याद करते हुए कहा कि यूपी के पूर्व सीएम और उनके पिता स्व. वीर बहादुर सिंह राजनीति के एक महायोद्धा थे। वह राह चलते ही लोगों की समस्याओं को दूर कर देते थे। उनके करिश्माई व्यक्तित्व के आगे सभी नतमस्तक रहते थे। गोरखपुर की जनता उन्हें आज भी विकास का द्योतक मानती है। उन्होंने गांव गाव में सड़क, विद्युतीकरण, नलकूपों आदि का जाल बिछाया और अपनी अभूतपूर्व दूरदर्शी नीति से रोजगार उपलब्ध कराने के लिये औद्योगिक विकास को नई गति दी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर बहादुर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष और गोरखपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह ने की।

वीर बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में उनके साथी गुलाब सिंह, पूर्व एमएलसी राजदेव सिंह, परमात्मा प्रताप सिंह, निर्यात निगम के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, PRO राजेश सिंह, राधामोहन श्रीवास्तव, जेपी सिंह, आरसी सिंह, शिम्भू सिंह, आशुतोष सिंह, जीके सिंह, बिमलेश कुमार श्रीवास्तव, दीनानाथ पाण्डेय, शक्तिधर पाण्डेय, डा. विक्रम सिंह, श्री बलवंत सिंह, पंकज कुमार, भास्कर सिंह बघेल, अग्निमेश मिश्रा, राजू सिंह, आशीष सिंह, गिरजेश प्रताप सिंह, शिम गुप्ता उर्फ मोंटी, बृजेश अवस्थी, पॉल सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, सर्वेश कुमार सिंह, सुभाष कांत पांडे, रिषिकेश, प्रदीप कुमार, मोनू गुप्ता, नीरज मौर्या, विजय यादव समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे।  

सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। 










संबंधित समाचार