हृदयविदारक घटना: अंबाला में पानी से भरी गली में उतरा करंट, एक शख्स की मौत, तीन शव बहते मिले
हरियाणा के अंबाला में बुधवार को रिहायशी कॉलोनी में जलमग्न गली से गुजरने के दौरान एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी जबकि तीन शव पानी में बहते हुए पाये गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
अंबाला: हरियाणा के अंबाला में बुधवार को रिहायशी कॉलोनी में जलमग्न गली से गुजरने के दौरान एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी जबकि तीन शव पानी में बहते हुए पाये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंबाला हरियाणा में वर्षा से सबसे अधिक प्रभावित जिला है। शनिवार और सोमवार को यहां भारी वर्षा हुई।
यह भी पढ़ें |
Poisonous Liquor: हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हुई, जानिये ये नये खुलासे
पुलिस ने बताया कि अंबाली छावनी की शालीमार कॉलोनी में एक व्यक्ति जलमग्न गली से गुजर रहा था, तभी वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गयी।
एक अन्य घटना में अंबाला शहर में तीन शव पानी में बहते मिले। उनमें दो की पहचान कर ली गयी है जिनकी उम्र क्रमश: करीब 70 और 20 साल हैं।
यह भी पढ़ें |
कानपुर में बिजली के खम्भे से लटका हुआ शव देख इलाके में मची अफरा तफरी
सरकारी आंकड़े के अनुसार हरियाणा और पंजाब में वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम 15 लोगों की जान गयी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंबाला जिले की स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को अंबाला का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।