महराजगंज: सिसवा सीएचसी में इलाज के लिए गई युवती से स्वास्थ्य कर्मी ने किया छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

सिसवा के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भाई के साथ इलाज कराने गई बहन के साथ स्वास्थकर्मी ने छेड़खानी कर दिया। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए पूरा मामला

Updated : 2 May 2023, 7:18 PM IST
google-preferred

महराजगंज:  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा पर इलाज के लिए गई युवती के साथ स्वास्थ्यकर्मी द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें कोठीभार पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर स्वास्थ्यकर्मी के विरुद्ध छेड़खानी का केस दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिसवा नगर निवासी युवती द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा गया है कि बीते 30 अप्रैल की शाम करीब साढ़े आठ बजे अपने इलाज़ के लिए अपने भाई के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गई।

जहां एक स्वास्थ्यकर्मी ने खुद को डॉक्टर बताते हुए पहले ब्लड टेस्ट के लिए भेज दिया। युवती द्वारा ब्लड टेस्ट कराने के बाद स्वास्थ्यकर्मी उसे अपने चेंबर में ले जाकर उसकी जांच के नाम पर अश्लील हरकत करने लगा।

युवती ने तुरंत बाहर आकर अपने भाई से सारी बात बताई। जिसके बाद अस्पताल में परिजन भी पहुंच गए। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी मौके से फरार हो गया। बाद में थाने पर पहुंची पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने स्वास्थ्यकर्मी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता  की धारा 354 के तहत केस दर्ज कर लिया।

इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ कोठीभार थाने में छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।

Published : 
  • 2 May 2023, 7:18 PM IST

Related News

No related posts found.