महराजगंज जिला अस्पताल में लगे हेल्थ एटीएम ने दिया जवाब, नहीं मिल रही पर्ची, इंटरनेट की भी सुविधा नही
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए हेल्थ एटीएम लगाया है, लेकिन वह मंशा के अनुरूप काम नहीं कर रहा है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये पूरी खबर
महराजगंजः सरकार ने मरीजों को मात्र एक रूपये में तमाम बीमारियों की जानकारी के लिए महराजगंज जिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम लगाया है। फिर भी मरीजों को इसका कोई लाभ नही मिल पा रहा है। इंटरनेट की सुविधा न होने से मरीजों के लिए यह हेल्थ एटीएम सिर्फ सफेद हाथी बनकर रह गया है।
नहीं मिल रही नाम से पर्ची
जिला अस्पताल में लगे हेल्थ एटीएम से हर मरीज को पर्ची देने की भी व्यवस्था है, लेकिन हेल्थ एटीएम के ठीक से काम न करने के कारण न तो मरीजों को चेक हुए बीमारी का सही पर्ची मिल रही है और न ही पर्ची पर उनका नाम लिखा आ रहा है। ऐसे में यह हेल्थ एटीएम सिर्फ दिखावा मात्र बनकर रह गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मकान गिरने से मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत, 5 घायल
यह है सुविधा
ईसीजी, आक्सीजन लेबल, बीपी,पल्स रेट सहित तमाम सुविधाएं मयस्सर कराई गई है, लेकिन हेल्थ एटीएम न चलने से मरीजों को काफी परेशानियों क सामना करना पड़ रहा है।
कसौटी के दावे पर फेल हो रहा एटीएम
जिला अस्पताल में हर दिन हजारों लोग अपनी बीमारी को चेक कराने और दवा कराने के लिए हर रोज आते हैं। लेकिन हेल्थ एटीएम न चलने से उनको कोई इसका लाभ नही मिल रहा है। जबकि इसे ठीक कराने के लिए कई बार मरीजों से जिम्मेदारों से शिकायत भी की, लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दलालों संग बैठते डॉक्टर, फर्जी वार्ड बॉय लिखते हैं दवा