बाराबंकी में विदेश भेजने के नाम पर ठगी, मामला जान घूम जाएगा दिमाग

विदेश भेजने के नाम पर ठगता रहा रुपए, खुलासा होने पर पीड़ित ने मामला कराया दर्ज। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 7:56 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बहराइच के एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर चार लोगों से 95 हजार रुपये ठग लिए गए। सच्चाई सामने आने पर जब रुपये वापस मांगे गए तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   सद्दाम पुत्र इसराइल निवासी सुमेरपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच ने एसपी से की गई शिकायत में बताया कि उसने और साथियों ने शहाब अहमद पुत्र जमाल अहमद निवासी 6 उत्तर टोला बंकी थाना कोतवाली नगर को वीजा के लिए कुल 95 हजार दिए थे। इसमें 58,250 ऑनलाइन और 36,750 नकद दिए गए। बाद में आरोपी ने फर्जी टिकट बनवाकर दे दिए।

जब पीड़ित ने टिकट का सत्यापन कराया, तो वह फर्जी निकला। सद्दाम ने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, तो शहाब अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें धमकाया और कहा कि अगर वह दोबारा पैसे मांगने आए तो झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देगा।

जानकारी के अनुसार सद्दाम पुत्र इसराइल निवासी सुमेरपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच ने एसपी से की गई शिकायत में बताया कि उसने और साथियों ने शहाब अहमद पुत्र जमाल अहमद निवासी 6 उत्तर टोला बंकी थाना कोतवाली नगर को वीजा के लिए कुल 95 हजार दिए थे। इसमें 58,250 ऑनलाइन और 36,750 नकद दिए गए। बाद में आरोपी ने फर्जी टिकट बनवाकर दे दिए।

जब पीड़ित ने टिकट का सत्यापन कराया, तो वह फर्जी निकला। सद्दाम ने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, तो शहाब अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें धमकाया और कहा कि अगर वह दोबारा पैसे मांगने आए तो झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देगा।