Hathras Stampede Updates: हाथरस हादसे के बाद मैनपुरी भागे भोले बाबा, रामकुटीर आश्रम बना नया ठिकाना, जानिये ये बड़े अपडेट

हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार हुए हादसे के बाद भोले बाबा वहां से फरार होकर रात के अंधेरे में मैनपुरी पहुंच गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 July 2024, 10:12 AM IST
google-preferred

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं। घटना के बाद सरकार द्वारा बड़े एक्शन की तैयारी में जुट गई है। आयोजकों पर एफआईआर दर्ज हो गई है लेकिन मुख्य आरोपी भोले बाबा शिकंजा कसा जाना बाकी है।

भोले बाबा हाथरस हादसे के बाद अब तक सामने नहीं आये हैं। हादसे के बाद भोले बाबा अस्पताल जाने और पीड़ितों से मिलने के बजाए फरार हो गये। भोले बाबा को लेकर भी कई सवाल उठाये जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के मैनपुरी संवाददाता के मुताबिक हाथरस हादसे के बाद भोले बाबा रात के अंधेरे में हाथसर से सीधे मैनपुरी चले आये। मंगलवार तड़के 3 बजे भोले बाबा मैनपुरी के रामकुटीर आश्रम पहुंचे।

इस आश्रम के बाहर प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों का भारी जमावड़ा है। बताया जाता है कि बाबा ने यहां कई सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। अंदर किसी भी मीडिया कर्मी को नहीं जाने दिया जा रहा है। बाहर के लोगों  भी अंदर जाने से पूरी तरह से रोक दिया गया।

हादसे के बाद मैनपुरी राम कुटीर आश्रम  पहुंचे भोले बाबा से किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। अब यहां पुलिस फोर्स और शासन-प्रशासनके लोग पहुंचने लगे हैं। माना जा रहा है कि यहां भोले बाबा से पूछताछ हो सकती है यहां तक कि उनकी गिरफ्तारी भी संभव है।

इस बड़ी घटना के बाद पूरे देश में गम और गुस्सा है। इस दुखद घटना को लेकर भोले बाबा की तरफ से अभी तक किसी भी तरह का बयान और संवेदना सामने नहीं आई है।

Published : 
  • 3 July 2024, 10:12 AM IST

Related News

No related posts found.