हरियाणा : भिवानी में हत्या के आरोपी को गोलियां मारी, हालत गंभीर

हरियाणा के भिवानी में बाइक सवार बदमाश कथित तौर पर हत्या के एक आरोपी को गोली मारकर फरार हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 November 2023, 6:59 PM IST
google-preferred

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में बाइक सवार बदमाश कथित तौर पर हत्या के एक आरोपी को गोली मारकर फरार हो गए। 

पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह भिवानी की डाबर कॉलोनी क्षेत्र में उस समय की है, जब दो बाइकों पर चार से पांच बदमाशों ने घर के बाहर बैठे हरिकिशन उर्फ हरिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में व्यक्ति को तीन गोलियां लगी, जिसके बाद उसे एक नगर अस्पताल भी भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अनाज मंडी चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घायल का बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घर के बाहर से कारतूस के खोखे बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हरिकिशन पर करीब साल भर पहले रवि पहलवान की हत्या का आरोप है, जिस बाबत उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस के मुताबिक, हरिया कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था।

पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद भिवानी सीआईए और शहर थाना पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

Published : 
  • 27 November 2023, 6:59 PM IST

Related News

No related posts found.