हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन का 17वां दिन
जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने मांगें नहीं माने जाने की स्थिति में 19 फरवरी के बाद आंदोलन तेज करने की धमकी दी।

चंडीगढ़: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा में जाट आंदोलन का आज 17वां दिन है।
इस आंदोलन की अगुवाई कर रही आल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने बताया, ‘‘ हमारा आंदोलन हरियाणा के सभी जिलों में चल रहा है और आज यह दिल्ली के बवाना गांव में भी पहुंच गया।’’
यह भी पढ़ें |
पहलवानों के समर्थन में उतरा संयुक्त किसान मोर्चा, पंजाब और हरियाणा में किया प्रदर्शन,जानिये पूरा मामला
राज्य के कई इलाकों में धरना प्रदर्शन जारी है। तीन दिनों पहले हरियाणा सरकार की एक समिति और जाट आंदोलन के नेताओं के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही।
हालांकि अभी तक धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन इन जाट नेताओं ने अपनी मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में 19 फरवरी के बाद आंदोलन तेज करने की धमकी दी है।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा के सरपंचों ने ‘ई-निविदा’ नीति के विरुद्ध किया प्रदर्शन
हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और सरकार द्वारा गठित वरिष्ठ अधिकारियों की समिति के सदस्य राम निवास ने कहा कि सरकार स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है। (भाषा)