Haryana: युवती की तस्वीर से की छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर किया वायरल, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

जींद जिले में एक युवती की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 November 2023, 6:58 PM IST
google-preferred

जींद: जींद जिले में एक युवती की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि मामले में सिविल लाइन पुलिस थाना में तीन युवकों के खिलाफ अश्लील हरकत करने, धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक एक अक्टूबर को उनकी बेटी की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की जानकारी मिली और जब उन्होंने अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि यह हरकत बीबीपुर गांव निवासी प्रियवृत, अर्बन एस्टेट निवासी मुकुल और नवजीत ने किया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी।

सिविल लाइन थाना के प्रभारी नवीन ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।

Published : 
  • 13 November 2023, 6:58 PM IST

Related News

No related posts found.