Savitri Jindal: हिसार विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल की शानदार जीत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली सावित्री जिंदल ने भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2024, 1:41 PM IST
google-preferred

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव की हिसार सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रही सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने शानदार जीत दर्ज कर ली है। सावित्री जिंदल ने कांग्रेस के उम्मीदवार राम निवास रारा को 18941 वोटों से हराया है। सवित्री जिंदल को कुल 49231 वोट मिले। जबकि बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर कमल गुप्ता को सिर्फ 17385 वोट मिले। 

बीजेपी को हुआ नुकसान

विधानसभा चुनाव में सावित्री जिंदल को बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीदें थी, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरने का फैसला किया। आखिर में उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ और इस तरह से बीजेपी को अपने गलते फैसले के चलते एक सीट का नुकसान उठाना पड़ा।

देश की सबसे अमीर महिला

सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 34.4 अरब डॉलर (करीब 2.88 लाख करोड़ रुपये) है। इस साल इनकी संपत्ति में 9.68 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं, सावित्री जिंदल देश के टॉप 5 अमीरों में 5वें स्थान पर हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

No related posts found.