Haryana: चरखी दादरी में बस में आग लगी, सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के चरखी दादरी में रोडवेज की एक चलती बस में शुक्रवार को आग लगने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हरियाणा रोडवेज की बस में लगी आग
हरियाणा रोडवेज की बस में लगी आग


भिवानी: हरियाणा के चरखी दादरी में रोडवेज की एक चलती बस में शुक्रवार को आग लगने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बस सुबह लोहारू से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी और दादरी-लोहारू रोड पर खेड़ी बत्तर गांव के निकट इंजन में शार्ट-सर्किट होने के कारण उसमें आग लग गई।

यह भी पढ़ें | Haryana: सोनीपत की एपैक्स ग्रीन सोसाइटी में लगी आग, दमकल कर्मियों ने 15लोगों को किया रेस्क्यू

पुलिस ने बताया कि बस में 40 से 50 लोग सवार थे और आग लगते ही चालक उमेश और परिचालक धर्मबीर सिंह ने तुरंत बस को सड़क किनारे खडी़ कर सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चरखी दादरी रोडवेज के महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि हादसे में बस पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई।

यह भी पढ़ें | Charkhi Dadri: कार सवारों ने दिनदहाड़े कॉलेज रोड से किया युवती का अपहरण, पुलिस ने पीछा कर बरामद किया










संबंधित समाचार