Haryana: फरीदाबाद में बिट्टू बजरंगी के भाई को जलाकर मारने का प्रयास

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कुछ लोगों के एक समूह ने गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई पर कथित तौर पर पेट्रोल डाल दिया और उसे जलाकर मारने का प्रयास किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कुछ लोगों के एक समूह ने गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई पर कथित तौर पर पेट्रोल डाल दिया और उसे जलाकर मारने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया है और फिलहाल एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल पर बुधवार रात करीब एक बजे कम से कम पांच लोगों ने कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने बाबा मंडी में चाचा चौक के पास कथित तौर पर पांचाल पर पेट्रोल छिड़क दिया और उसे जलाकर मारने का प्रयास किया।

प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची, जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है।

बयान में पांचाल ने पुलिस को बताया कि वह आरोपियों में से एक को पहचानता है। बाद में पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बजरंगी उर्फ राजकुमार ‘गोरक्षा बजरंग फोर्स’ का राष्ट्रीय अध्यक्ष है और नूंह हिंसा मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल जमानत पर है।

No related posts found.