हरदोई: बारिश का कहर, मकान गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

यूपी में बारिश का कहर जारी है और हर रोज इस कारण भारी जान-माल का नुकसान सामने आ रही है। भारी बारिश के कारण हरदोई जिले में एक मकान गिर जाने की वजह से एक ही परिवार के चार लोगों की मलबे में दबकर के मौत हो गयी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 September 2018, 1:24 PM IST

हरदोई: यूपी में बाढ़ व भारी बारिश का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे न केवल लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है बल्कि जान-माल का भारी नुकसान भी बढ़ता जा रहा है। हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के चमर तला मजरा उदरा पचलाई में मकान गिरने से एक नाबालिग समेत परिवार के चार लोगों की मलबे में दबकर के मौत हो गयी। इस हादसे को लेकर पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: कुएं में उतरे 4 युवक, 2 की जहरीली गैस ने ले ली जान 

मिली जानकारी के मुताबिक सुरसा थाना क्षेत्र के चमर तला मजरा उदरा पचलाई में आज सुबह एक कच्चा मकान गिर गया जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के 4 लोग मौत के मुंह में समा गये। सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव और राहत कार्य शुरू किये लेकिन तब तक परिवार के चारों सदस्यों की मौत हो गयी थी।

इस हादसे में 75 वर्षीय छोटे, 50 वर्षीय रामखिलावन, राजरानी तथा उनकी सात वर्षीय पुत्री रानी की मलवे में दबकर मौत हो गई।
 

Published : 
  • 6 September 2018, 1:24 PM IST