Hardoi: गणेश विसर्जन से लौट रही लड़की से छेड़छाड़,आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

हरदोई जिले के पिहानी क्षेत्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी ने हिरासत के दौरान पुलिस कर्मी की पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2023, 12:02 PM IST
google-preferred

हरदोई: जिले के पिहानी क्षेत्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी ने हिरासत के दौरान पुलिस कर्मी की पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि सोमवार को गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान आरोपी अफजल द्वारा किशोरी के साथ छेड़छाड़ की गई थी और लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।

छेड़छाड़ की इस घटना से आहत किशोरी (14 ) ने अपने घर में आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन उसकी मां ने उसे बचा लिया।

पुलिस के मुताबिक, शोर शराबा सुनकर परिजन व अन्य लोग मौके पर आ गए और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिहानी लेकर गए।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां वह भर्ती है।

पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के अनुसार, अभियुक्त अफजल को  पुलिस अभिरक्षा में ले जाया जा रहा था, इसी बीच अचानक सड़क पर आवारा जानवरों का झुंड आ गया और मौका पाकर अफजल मुख्य आरक्षी की पिस्तौल लेकर भागने का प्रयास करते हुए गोली चलाने लगा ।

उन्होंने बताया कि मंझिला थाना क्षेत्र के अहेमी के पास हुई इस मुठभेड़ में अफजल गोली लगने से घायल हो गया और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहाबाद ले जाया गया।

No related posts found.