Guwahati: मानसिक स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित असम पुलिस की महिला कांस्टेबल लापता

डीएन ब्यूरो

असम पुलिस की गुवाहाटी में तैनात एक महिला कांस्टेबल की लापता होने की सूचना मिलने के बाद शहर के पुलिस आयुक्त कार्यालय ने उसका पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांस्टेबल  गायत्री हजारिका
कांस्टेबल गायत्री हजारिका


गुवाहाटी: असम पुलिस की गुवाहाटी में तैनात एक महिला कांस्टेबल की लापता होने की सूचना मिलने के बाद शहर के पुलिस आयुक्त कार्यालय ने उसका पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह सूचना दी गई।

पुलिसकर्मी कथित तौर पर गंभीर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान में बताया गया कि लापता कांस्टेबल का मोबाइल फोन समेत कुछ निजी सामान सरायघाट पुल से सुबह मिला है।

गुवाहाटी पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, गायत्री हजारिका के बारे में सोमवार सुबह छह बजे से कोई सूचना नहीं है और यह जानकारी उसके साथ एक ही कमरे में रहने वाली पुलिस कांस्टेबल जूरी बैश्या ने बताया।

यह भी पढ़ें | असम में गैस टैंकर में रिसाव से आग लगी, 4 मरे

बैश्या ने कहा कि हजारिका गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थी और अवसादग्रस्त थी। उसने यह कहकर अपना किराए का घर छोड़ दिया था कि वह किसी आधिकारिक ड्यूटी पर अमिंगांव जा रही हैं।

बयान में बताया गया है कि हजारिका पल्टन बाजार पुलिस थाने में मौजूद नहीं थी और फोन पर उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था जिसके बाद बैश्या ने सोमवार देर रात उसी पुलिस थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के दल लापता कांस्टेबल का पता लगाने के लिए सक्रिय हो गए और मंगलवार सुबह आठ बजे हजारिका का मोबाइल फोन, एक जोड़ी चश्मा और जूते पुराने सरायघाट पुल पर मिले।

बयान में बताया गया,''हजारिका अभी भी लापता है और उसे ढूंढने के लिए प्रयास किए जाएंगे।''

यह भी पढ़ें | असम: सरकार के तीन साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल का किया उद्घाटन

बयान के अनुसार, वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही थी। इस वर्ष 14 जुलाई से वह छुट्टियों पर चली गयी थी और 20 अगस्त को वह काम पर लौटी थी।

सेवा रिकॉर्ड के मुताबिक, हजारिका नगांव जिले से हैं और वर्ष 2008 में असम पुलिस में शामिल हुई थी। वह अक्टूबर 2015 में गुवाहाटी पुलिस आयुक्तालय में तैनात हुई और अगस्त 2020 से पल्टन बाजार पुलिस थाने में थी।










संबंधित समाचार