Gurugram: पूल पार्टी करने आया युवक, स्वीमिंग पूल में डूबकर हुई मौत, जानिये पूरा मामला

हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेज एक क्षेत्र के एक फार्म हाउस में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने आए दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 August 2023, 1:17 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेज एक क्षेत्र के एक फार्म हाउस में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने आए दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सोनू के रिश्तेदारों ने उसकी हत्या के लिए ग्वाल पहाड़ी के उसके दोस्तों को दोषी ठहराया और उनकी शिकायत पर मंगलवार को डीएलएफ चरण 1 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या), 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोनू (28) दिल्ली के आया नगर का रहने वाला था और वह सोमवार शाम अपने दोस्तों के साथ बलियावास गांव स्थित एक फार्महाउस पर आया था।

पुलिस ने बताया कि देर शाम सभी दोस्त स्विमिंग पूल में नहा रहे थे, तभी सोनू डूबने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बाहर निकाला। उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Published : 
  • 31 August 2023, 1:17 PM IST

Related News

No related posts found.