गुरुग्राम में बड़ी वारदात, हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों के आंखों में झोंकी मिर्ची, दिनदहाड़े एक करोड़ लूटकर फरार

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक बड़ी वारदात की खबर है। हथियारबंद बदमाशों ने कर्माचरियों के आंखों में मिर्ची झोंकी और कैश वैन से एक करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2022, 5:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया। हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों की आंख में मिर्ची डालकर कैश वैन से एक करोड़ की नकदी लूट ली। कैश वैन में कर्मचारियों ने 11 कंपनियों से कैश कलेक्शन करके रखा था, जिसे वे बैंक में जमा करने जा रहे थे। इस लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक वारदात के वक्त कर्मचारी मारुति कंपनी की एजेंसी से पैसा कलेक्ट करने के लिए इको वैन में इंतजार कर रहा था। उसी दौरान कुछ बदमाश आए और वैन कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची झोंकी और बंदूक के दम पर एक करोड़ कैश लूट ले गए। कैश कलेक्शन के बाद कर्मचारी नकदी को सेक्टर-53 एचडीएफसी बैंक में जमा करते हैं। 

लूट की घटना से शहर में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

No related posts found.