गुजरात: मंदिर के बाहर हीलियम गुब्बारे फटने से दो दर्जन से अधिक लड़कियां झुलसीं

डीएन ब्यूरो

गुजरात में मेहसाणा जिले के एक गांव में शनिवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर के बाहर पटाखों की चिंगारी की वजह से हीलियम के गुब्बारे फट गए जिससे निकली आग से 10 से 15 साल उम्र की कम से कम 25 लड़कियां झुलस गईं। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हीलियम गुब्बारे फटने से दो दर्जन से अधिक लड़कियां झुलसीं
हीलियम गुब्बारे फटने से दो दर्जन से अधिक लड़कियां झुलसीं


मेहसाणा: गुजरात में मेहसाणा जिले के एक गांव में शनिवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर के बाहर पटाखों की चिंगारी की वजह से हीलियम के गुब्बारे फट गए जिससे निकली आग से 10 से 15 साल उम्र की कम से कम 25 लड़कियां झुलस गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उंझा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना उंझा तालुका के ब्राह्मणवाड़ा गांव में भगवान गणेश मंदिर के बाहर तब हुई जब लोग दोपहर के समय मूर्ति अभिषेक समारोह देख रहे थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में डायरी में सूचना दर्ज की है।

पुलिस नोट के अनुसार, पटाखों की चिंगारी लगने से कुछ गुब्बारों में विस्फोट हो गया, जिससे आग का गोला निकला और इसकी चपेट में आकर लगभग 25 लड़कियां झुलस गईं। पुलिस ने बताया कि आग में झुलसीं लड़कियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना से जुड़े एक वीडियो में मंदिर के बाहर घटना की चपेट में आईं लड़कियां तथा अन्य लोग गुब्बारे पकड़े नजर आते हैं। ये सभी लोग धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंदिर के बाहर एकत्र हुए थे।

पुलिस के मुताबिक, 10 लड़कियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 15 लड़कियों का उपचार नगर अस्पताल में किया जा रहा है जिन्हें रविवार को छुट्टी मिलने की संभावना है।










संबंधित समाचार