गुजरात में भीषण सड़क हादसा, आणंद में ट्रक-कार की टक्कर में एक ही परिवार को 10 लोगों की मौत

गुजरात के आणंद जिले के तारापुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2021, 9:00 AM IST
google-preferred

आणंद: गुजरात के आणंद जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यहां के तारापुर इलाके में एक ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ, जिसमें सभी 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

सड़क हादसे में मारे गये सभी लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। मरने वालों में दो महिला, 7 पुरुष और एक बच्ची शामिल है।

 जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग सूरत से भावनगर जा रहे थे, इसी दौरान तारापुर के इंद्रनज गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई। कार सवार सभी लोगों की मौके पर मौत हो गई।

कार और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की खबर मिलते ही 108 एम्बुलेंस और तारापुर पुलिस की टीम के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
 

Published : 

No related posts found.