महराजगंज: ग्राम पंचायत चौपाल में 150 फरियादियों को मिली निराशा, जानिये जनता की सबसे बड़ी समस्या

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में ग्राम पंचायत चौपाल अभियान के तहत गांव-गांव में चौपाल का आयोजन कर 277 ग्रामीणों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसमें मात्र 127 फरियादियों के मामले निस्तारित हो पाए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर

चौपाल में समस्याओं को सुनते अधिकारी
चौपाल में समस्याओं को सुनते अधिकारी


महराजगंजः ग्राम पंचायत चौपाल अभियान के तहत शुक्रवार को गांव-गांव चौपाल लगाकर 277 ग्रामीणों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें मौके पर मात्र 127 लोगों के मामले निस्तारित हो पाए जबकि 150 फरियादियों को निराशा हाथ लगी। इसमें अधिकांश मामले पीएम किसान सम्मान निधि और परिवार रजिस्टर नकल के शामिल हैं।  

सोनचिरैया में 15 मामले आए जिसमें 10 समस्याओं का टीम ने निस्तारण कर दिया। जबकि किसान सम्मान निधि व परिवार रजिस्टर की नकल संबंधित अधिकतर मामले आए। 

सदर ब्लाक के बागापार में 157 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें मौके पर 72 लोगों की शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान विवेक प्रताप, लेखपाल सुनील यादव, रोजगार सेवक मनोज कुमार, पंचायत सहायक प्रवीण मौजूद रहे। 

हरखा प्यास में खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में 20 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। जिसमें सभी समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया।  

इस मौके पर प्रधान रंजना, विकास गुप्ता, प्रधान पति संहू प्रसाद, रोजगार सेवक मीनू पांडेय रहे। महदेईया में 25 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। जिसमें पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।










संबंधित समाचार