Govt Jobs: 8वीं, 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों तक के लिए सरकारी नौकरी का मौका, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

देश के लाखों युवाओं का सपना सरकारी नौकरी का होता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2021, 6:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सरकारी नौकरी की राह देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जो लोग सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं उन लोगों के लिए एक साथ कई जगहों पर भर्ती निकाली गई है।

ऑयल इंडिया लिमिटेड 
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में ग्रेड-III पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com के माध्यम से 23 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 535 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ग्रेड में आईटीआई किया होना भी जरूरी है। इस भर्ती के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 30 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Indian Coast Guard 
इंडियन कोस्ट गार्ड ने चार्ज मैन, जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 13 सितंबर से पहले आवेदन करें। उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / मरीन / इलेक्ट्रॉनिक्स / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा जनरल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।