Govt Jobs: कोरोना काल में सरकारी विभागों में युवाओं के लिए बंपर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
कोरोना काल में युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी का मौका मिला है। सरकारी नौकरी की तलाश में लगातार प्रयास कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जानिए यहां नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी।
नई दिल्लीः सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए ये खबर काम की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक साथ कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने के लिए जान लें जरुरी योग्यता। जानें नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी यहां।
राजस्थान सरकार की बिजली कंपनियों में असिस्टेंट इंजीनियर, पर्सनेल ऑफिसर से लेकर जूनियर असिस्टेंट तक के कुल 2370 (1295+1075) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Govt Jobs: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां आवेदन की बढ़ी तारीख..
स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरवीपीएनएल) की आधिकारिक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को प्रति माह 39,300 रुपये तक का शुरुआती वेतन दिया जाएगा। इस संशोधित भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून, 2021 रखी गई है।
यह भी पढ़ें |
Govt Jobs: आपका भी सपना है शिक्षक बनने को तो ना करें इंतजार, जल्द यहां करें अप्लाई
चयनित अभ्यर्थियों को 39,300 रुपये प्रति माह का शुरुआती वेतन दिया जाएगा। दो महीने के प्रोबेशन पीरियड के बाद इसे बढ़ाकर 56,100 रुपये किया जाता है। वहीं असिस्टेंट पर्सनेल ऑफिसर, जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट/ कमर्शियल असिस्टेंट-II के लिए 14,600 से लेकर 26,500 रुपये तक का शुरुआती वेतन निर्धारित है।