Delhi Rain: दिल्ली में मूसलाधार बारिश से सरकारी स्कूल की दीवार ढही, सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप, जानिये पूरा अपडेट
दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में एक सरकारी स्कूल की दीवार रविवार को बारिश की वजह से ढह गई, जिसके बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इमारत के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में एक सरकारी स्कूल की दीवार रविवार को बारिश की वजह से ढह गई, जिसके बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इमारत के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “ चार महीने पहले बने एक स्कूल की दीवार बारिश के कारण ढह गई है। इससे दिल्ली सरकार के बहुप्रचारित विश्व स्तरीय शिक्षा मॉडल की पोल खुल गई है। अगर छुट्टी नहीं होती तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बच्चों को कितना जोखिम हो सकता था।”
हालांकि, शिक्षा मंत्री आतिशी ने दावा किया कि दीवार 35 साल पुरानी थी और उन्होंने शहर में 150 मिलीमीटर बारिश को “असामान्य जलवायु घटना” करार दिया।
मंत्री ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और उप-प्रधानाचार्यों को रविवार को सभी सरकारी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
शिक्षा मंत्री के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, किसी भी कमी या गंभीर समस्या पाए जाने पर किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए स्कूल की घेराबंदी की जानी चाहिए।
बयान में कहा गया है, “सभी क्षेत्रीय निदेशकों, जोन और जिले के शिक्षा उपनिदेशकों, प्रधानाचार्यों और उपप्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे रविवार को ही अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करें।”
यह भी पढ़ें |
Delhi Flood Update: दिल्ली में बाढ़ के संकट पर गरमाई सियासत, आप पार्टी ने भाजपा पर लगाया ये साजिश रचने का आरोप
उन्हें रविवार तक ही रिपोर्ट देने को कहा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, चार महीने पहले ही स्कूल का पुनर्निर्माण हुआ था।
राष्ट्रीय राजधानी में मूसलाधार बारिश की वजह से रविवार को स्कूल की चारदीवारी का एक हिस्सा वहां खड़े वाहनों पर गिर गया। घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रमेश बिधूड़ी और स्थानीय पार्षद राजपाल सिंह के साथ श्रीनिवासपुरी वार्ड गए, जहां स्कूल की दीवार गिरने से तीन मोटरसाइकिल और दो रिक्शा मलबे में दब गए।
सचदेवा ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि शिक्षा मंत्री आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र में ''महज चार महीने पहले बने'' इस स्कूल की दीवार पहली ही बारिश में ढह गई और इस स्कूल के निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।
उन्होंने दावा किया कि यह स्कूल के निर्माण में भ्रष्टाचार का संकेत देता है। उन्होंने मांग की कि संरचनात्मक ‘ऑडिट’ होने तक स्कूल को बंद कर दिया जाए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली अभिभावक संघ की सदस्य अपराजिता गौतम ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार को सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता पर ही नहीं बल्कि स्कूलों में आधारभूत संरचना की गुणवत्ता पर भी ध्यान देना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी (आप) विश्व स्तरीय शिक्षा के बारे में बात तो करती है, लेकिन आधारभूत संरचना के पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ आप सरकार को आधारभूत संरचना में सुधार पर भी ध्यान देना चाहिए।’’
गौतम ने कहा कि छात्रों को मध्यावधि परीक्षा से पहले दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘हम यह भी चाहते हैं कि बच्चों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए, ताकि मध्यावधि परीक्षा के दौरान उनकी पढ़ाई बाधित ना हो।’’
इस मामले पर स्कूल प्रशासन की ओर से कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं मिली है।