राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल के शिक्षक की चाकू मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक की कुछ अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को उस समय चाकू मारकर हत्या कर दी जब वह अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सरकारी स्कूल के शिक्षक की चाकू मारकर हत्या (फाइल)
सरकारी स्कूल के शिक्षक की चाकू मारकर हत्या (फाइल)


राजस्थान: झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक की कुछ अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को उस समय चाकू मारकर हत्या कर दी जब वह अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना झालरापाटन कस्बे के पास अपराह्न करीब एक बजे हुई। शिक्षक की पहचान झालावाड़ के तिलक नगर के रहने वाले शिवचरण सैन 'शिव' के रूप में की गयी है।

यह भी पढ़ें | राजस्थान के झालावाड़ में हुई हत्या के मामले में पांच व्यक्तियों को आजीवन कारावास की सजा

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बृजमोहन मीणा ने कहा कि शिवचरण सैन (54) जब स्कूल से अपनी मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें एक सुनसान सड़क पर रोका और उन पर चाकुओं से हमला कर दिया।

डीएसपी मीणा ने बताया कि सैन के सीने और पेट में करीब आठ घाव थे और वह मौके पर ही गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | राजस्थान के बारां जिले में जेब खर्च के लिए पिता की हत्या

पुलिस के अनुसार हाडौती भाषा के लोकप्रिय स्थानीय कवि शिवचरण सैन झालरापाटन के गिरधरपुरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिंदी के शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।










संबंधित समाचार