Site icon Hindi Dynamite News

समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों का नाम कटवा रही सरकार, सपा बैठक में उठा ये बड़ा मुद्दा

महराजगंज जनपद के सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित श्याम अतिथि भवन में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। इस बैठक में सपा ने कई मुद्दों पर मंथन किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों का नाम कटवा रही सरकार, सपा बैठक में उठा ये बड़ा मुद्दा

सिसवा (महराजगंज): सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित श्याम अतिथि भवन में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक में सभी सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा समाजवादी विचारधाराओं से जुड़े लोगों का नाम मतदाता सूची से काटने पर रोष व्यक्त किया। 

पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़वाल बोले- मतदाता सूची से कट रहे नाम
बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बड़े पैमाने पर समाजवादी विचारधारा से जुड़ें लोगों का नाम मतदाता सूची से कटवा रही है।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ पर वोटर लिस्ट चेक करने को कहा और किसी भी तरह की शिकायत की जानकारी देने को कहा। उन्होंने सभी से छूटे नामों को जोड़ने का काम करने और गलत नामों को कटवाने का फार्म जमा करने को भी कहा।

बैठक यूपी सरकार में मंत्री रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल का माल्यार्पण किया गया स्वागत

भाजपा को हराने के लिये बूथ स्तर पर मजबूती जरूरी

बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इसलिए सभी बूथों  पर बीएलए नियुक्त कर इस अभियान को गति दें। उन्होंने कहा कि जनता अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से बहुत ऊब चुकी है। भाजपा को हराने के लिये सपा को बूथ स्तर पर मजबूत करना जरूरी है।

बैठक की अध्यक्षता

मासिक बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कैलाश प्रजापति ने की।

बैठक में ये भी रहे मौजूद 
बैठक को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र प्रताप शाही उर्फ बब्बू शाही,जिला उपाध्यक्ष महातम यादव, जिला सचिव विजय यादव, प्रवीण सिंह, प्रमोद शर्मा, विनीत दुबे, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सतीश यादव ने भी सम्बोधित किया।

बैठक में मौजूद कार्यकर्ता

इस अवसर पर विधानसभा महासचिव राधेश्याम यादव, नदीम अहमद, अशोक चौहान, वशिष्ठ यादव, आदित्य यादव, शैलेश अग्रवाल, घनश्याम मौर्य, अमित राज त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version