महराजगंजः फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट अस्पतालों की हो रही चांदी

कोल्हुई कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 3 वर्ष से एमबीबीएस चिकित्सक की तैनाती नहीं होने से क्षेत्रीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य लाभ से वंचित होना पड रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2024, 5:04 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): विगत 3 वर्ष पूर्व डाॅ. निरंजन अग्रहरी के बृजमनगंज अटैच होने के बाद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हुई पर आज तक कोई एमबीबीएस डाक्टर की तैनाती नहीं हो सकी है। इसका सीधा और प्रत्यक्ष फायदा प्राइवेट अस्पतालों को मिल रहा है। आर्थिक रूप से गरीब जनता को स्वास्थ्य लाभ से वंचित रहना पड रहा है। 
दो दर्जन ग्राम सभाएं 
कोल्हुई, काश्तखैरा, खरहरवां, सोनपिपरी, एकडंगवा सहित दो दर्जन ग्राम सभाओं की जनता इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे पर है। 
इन चिकित्सकों की है तैनाती
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट राजकुमार चौधरी, डाॅ0 असरार अहमद आयुष यूनानी डाक्टर, सुब्रत राय सहायक, कपिलदेव सुपर, सुधा सिंह एवं आराधना सिंह स्टाफ नर्स की तैनाती है। 
झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार 
कोल्हुई क्षेत्र में मात्र एक प्राइवेट हास्पिटल है जबकि विभिन्न चैराहों पर तमाम झोलाछाप चिकित्सकों ने दवा की बडी-बडी दुकानें सजा रखी हैं।  
क्या कहते हैं फार्मासिस्ट
इस संबंध में फार्मासिस्ट राजकुमार चौधरी ने बताया कि जितने भी संसाधन उपलब्ध हैं, उससे मरीजों का इलाज किया जा रहा है।