घाटे में चल रहे एयर इंडिया के कर्मचारी दूसरे उपक्रमों में हो सकते हैं शिफ्ट

अगर सब कुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में एयर इंडिया के कर्मियों को दूसरी सेवाओं या उपक्रमों में शिफ्ट किया जा सकता है। बता दें कि एयर इंडिया लंबे समय से घाटे में चल रही है और इसमें कुल मिलाकर 29,000 कर्मी तैनात हैं।

Updated : 15 January 2018, 2:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः अगर सब कुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में विमानन कंपनी एयर इंडिया के कमचारियों को दूसरी सेवा या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भेजा जा सकता है। यही नहीं सरकार इन कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का भी विकल्प दे सकती है। बता दें कि सरकारी विमानन कम्पनी एयर इंडिया घाटे में चल रही है।

इन दिनों एयर इंडिया पर 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है और इसे एयरलाइन करदाताओं के पैसे पर चलाया जा रहा है। हाल ही सरकार ने कर्ज के बोझ तले दबी एयर इंडिया में 49 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) की अनुमति दी है और इसमें रणनीतिक विनिवेश के लिए सरकार प्रयासरत है। 

खबरों के मुताबिक विनिवेश का मकसद एयरलाइन का पुनरोद्धार करना है। जल्द ही इच्छुक बोलीदाताओं से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया जा सकता है। इस बारे में विमानन सचिव आर एन चौबे का कहना है, ‘कर्मचारियों के हितों के संरक्षण के लिए कई विकल्पों पर विचार किया रहा है।’ हालांकि सरकारी विनिवेश के प्रयासों का कर्मचारी यूनियन विरोध कर रही है।

Published : 
  • 15 January 2018, 2:08 PM IST

Related News

No related posts found.