

यूपी के गोरखपुर में बुधवार को एक महिला द्वारा दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के गोरखनाथ (Gorakhnath) थाना क्षेत्र के चक्का हुसैन पचपेड़वा मोहल्ला में बुधवार को एक मानसिक रूप से बीमार महिला (Women) ने दो मासूम बच्चियों (innocent girls) को फांसी (Hanging) पर चढ़ाने के बाद खुद ट्रेन (Train) के आगे कूद (Jumped) गई। जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस (Police)ने गंभीर रुप से घायल (Injured) महिला को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र (Gorakhnath Police Station Area) के चक्का हुसैन पचपेड़वा मोहल्ला (Chakka Hussain Pachpedwa Mohalla) का है। महिला की पहचान बिंदु चौहान 30 वर्ष के रुप में हुई है। महिला मानसिक रुप से बीमार बतायी जा रही है।
मानसिक रुप से बीमार थी महिला
जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से बीमार ने महिला ने अपनी बेटी उम्र 5 साल और अपने देवर की पुत्री उम्र ढाई साल को अपने घर पर ही फांसी लगा दी तथा उनकी मृत्यु हो जाने पर रस्सी को काटकर पलंग पर लेटा दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद महिला रेलवे क्रॉसिंग के पास आयी। और ट्रेन के आगे कूद गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि महिला की मानसिक स्थित ठीक नहीं रहती है जिस के कारण उसने दो बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। और उसके बाद खुद ट्रेन के आगे कूद गई।
पुलिस ने बताया कि घायल महिला के घर पर ससुर, देवर और देवर की पत्नी है। घायल महिला का पति हैदराबाद में काम करता है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com