

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। यहां शादी की खुशियों के बीच पति-पत्नी और बेटी की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में दो दिन पहले हुई परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद गोरखपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। गोरखपुर के खोराबार के रायगंज में सोमवार की रात एक ही परिवार के तीन लोगों की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई। शादी की खुशियों के बीच पति-पत्नी और बेटी की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या की गई। ट्रिपल मर्डर की इस वारदात से यहां सनसनी मची हुई है।
जानकारी के मुताबिक हत्या की यह वारदात को एक तरफा प्यार के चलते एक सिरफिरे युवक ने अंजाम दिया गया। आरोपी युवक ने युवती और उसके मां-बाप की धारदार हथियार से हत्या कर दी। युवती अपने मां-बाप के साथ चचेरी बहन की शादी के मटकोड़वा कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। उधर, हत्या के बाद आरोपी आलोक पासवान खुद ही थाने पहुंच गया और उसने पुलिस को तीन हत्याओं की जानकारी दी।
सिरफिरे युवक की इस आपराधिक करतूत के कारण मृतक परिवार का 12 साल का अक्षय अनाथ हो गया है। जिस घर में शादी की शहनाई बजने जा रही थी, वहां भी मातम छा गया।
खोराबार के रायगंज निवासी गामा निषाद विदेश में रहते थे। उन्होंने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बंग्ला चौराहे पर अपना मकान बनवाया है। जहां वे पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। सोमवार रात को गामा के छोटे भाई रामा की बेटी की शादी का मटकोड़वा का कार्यक्रम था। गामा अपने नए मकान से अपनी पत्नी संजू (38) बेटी प्रीती (20) के साथ पैदल जा रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाये बैठे आरोपी ने गामा समेत उनकी पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर उनका गला रेत दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। हत्या की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौका-ए वारदात पर भारी संख्या में फोर्स लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि एकतरफा प्यार के चक्कर में आलोक ने यह करतूत की है।
No related posts found.