गोरखपुर: कागजों में लगी स्ट्रीट लाइट, क्षेत्र में पसरा अंधेरा, लाखों का भुगतान कर मौज काट रहे प्रधान

डीएन ब्यूरो

‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी। ऐसा ही मामला गोरखपुर के चौरीचौरा तहसील में सामने आया है, जहां कागजों में स्ट्रीट लाइट लगवा दी गई लेकिन क्षेत्र में अंधेरा पसरा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कागजों में लगी स्ट्रीट लाइट
कागजों में लगी स्ट्रीट लाइट


चौरीचौरा (गोरखपुर): जनपद के चौरीचौरा ब्लॉक में स्ट्रील लाइटों के नाम पर बड़ा गड़बड़झाला किये जाने का मामला सामने आया है। यहां बकायदा कागजों में स्ट्रीट लाइट लगवा दी गई है लेकिन क्षेत्र में अंधेरा पसरा हुआ है। स्ट्रीट लाइट के नाम पर लाखों का भुगतान कर प्रधान मौज काट रहे है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरदारनगर ब्लॉक के ग्राम सभा महूअवा बुजुर्ग में करीब 40-45 स्ट्रीट लाइट लगी है। लेकिन कागजों में यहां 100 स्ट्रीट लाइटों को दर्शाकर भुगतान भी करा लिया गया है। कागजों में स्ट्रीट लाइटों पर कुल 1 लाख 93 हजार 250 रुपए की लागत दर्शायी गई है।

यह भी पढ़ें | बलिया: विकास की धनराशि गबन करना प्रधान को पड़ा भारी, जिलाधिकारी ने लिया बड़ा एक्शन

डाइनामाइट न्यूज़ टीम ने जब ग्राम सभा का निरीक्षण किया तो पाया कि करीब 40 से 45 स्ट्रीट लाइट मौके पर दिखाई दे रही है। कागजों में इस ग्राम सभा में 100 स्ट्रीट लाइट दर्शाकर महिला ग्राम प्रधान रीता पत्नी राजेश द्वारा भुगतान करा लिया गया है। 

इस मामले पर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में एडीओ पंचायत सरदारनगर राधेश्याम जयसवाल ने कहा कि सचिव के माध्यम से मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी। यदि ऐसा हुआ है तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: सरकारी धन का बंदरबांट, खुद के फर्म पर भुगतान ले रहे प्रधान










संबंधित समाचार