गोरखपुर: पुलिस ने 50 पुड़िया स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

गोरखनाथ थाने पुलिस ने रात में धर्मशाला बाजार के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए उनके एक संदिग्ध को पकड़ लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2017, 4:16 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखनाथ थाने की पुलिस ने धर्मशाला बाजार के पास चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से 50 पुड़िया स्मैक बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस रात में धर्मशाला बाजार के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को देखा। पुलिस ने जब इन संदिग्धों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए उनके एक संदिग्ध को पकड़ लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।

पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से 50 पुड़िया स्मैक बरामद की। गिऱफ्तार तस्कर मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।  
पुलिस ने फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।

No related posts found.