गोरखपुर: समाधान दिवस पर डीएम के न आने से लोग परेशान, 147 में से 9 मामलों का निस्तारण

जिले के गोला तहसील परिसर में मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति के कारण लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा। पढ़िये पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2018, 7:43 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिले के गोला तहसील परिसर में मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के न आने से लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा। डीएम की अनुपस्थित में  मुख्य विकास अधिकारी अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग ,पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस पर कुल 147 मामले आये, जिसमें से केवल 9 का ही निस्तारण हो सका ।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, तहसीलदार गोला प्रेम चंद्र मौर्य, एडीओ पंचायत शैलेश राय, सीएमओ रविन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह, विपणन निरीक्षक शालिनी त्रिपाठी, सीडीपीओ सुमन गौतम आदि मौजूद रहे।  

Published : 

No related posts found.