Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: नायब तहसीलदार ने बकायादार की दुकान पर की कार्रवाई, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सदर तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 17 लाख रुपये के बैंक बकायादार की दुकान को जब्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: नायब तहसीलदार ने बकायादार की दुकान पर की कार्रवाई, जानें पूरा मामला

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सदर तहसील प्रशासन ने लगभग 17 लाख रुपये के बैंक बकायादार की दुकान को जब्त किया। 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर मृणाली अविनाश जोशी ने अपने सहयोगी अधिकारीयो कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी बड़े बकायदार को छोड़ा ना जाए और उनसे शत प्रतिशत बकाया वसूली किया जाए। 

दुकान को किया गया जब्त 

इसके अनुपालन में सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह के निर्देशन में नायब तहसीलदार सिटी देवेंद्र यादव ने लगभग 17 लाख के बैंक बकायादार नीरज यादव की दुर्गा चौक स्थित दुकान को जब्त किया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कही ये बात

इस दौरान अमीन महेंद्र पांडे, संतोष पांडे, राजेश पांडे, राजू कुमार और जयप्रकाश मिश्रा का सहयोग रहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर ने बताया कि सदर तहसील अंतर्गत बैंक बकायादार के खिलाफ तहसील प्रशासन की कार्रवाई चलती रहेगी, इसलिए बड़े बजायदार अपने-अपने बकाया राशि को बैंकों में जमा कर दें।

Exit mobile version