गोरखपुर से सपा सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल..यहां से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर से मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपनी निषाद पार्टी का भाजपा में विलय कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...

प्रवीण निषाद भाजपा में शामिल
प्रवीण निषाद भाजपा में शामिल


गोरखपुर: गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी को मात देने वाले सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। 

 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में विजयी सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने डीएम से हासिल किया प्रमाण पत्र

बताया जा रहा है कि प्रवीण निषाद को भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। बता दें कि निषाद पार्टी ने हाल ही में समाजवादी पार्टी से अपना गठबंधन तोड़ा है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर के सपा सांसद प्रवीण निषाद ने 2019 के चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रवीण निषाद के साथ निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। प्रवीण निषाद ने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली है।  

यह भी पढ़ें | गोरखपुर से जीते सपा के प्रवीण निषाद ने ली सांसद के रुप में शपथ, डाइनामाइट न्यूज़ से कहा- बनूंगा सच्चा जनप्रतिनिधि

बता दें कि 1998 से लेकर 2017 तक यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट से सांसद रहे हैं और 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उनको सांसद के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उनके इस पद को छोड़ने के बाद ही गोरखपुर लोकसभा सीट पर 2017 में हुए उपचुनाव में निषाद पार्टी के प्रवीण निषाद की जीत हुई थी। 










संबंधित समाचार