

समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोरखपुर के सांसद चुने गये निषाद पार्टी के नेता प्रवीण निषाद की गुरुवार को पुलिस ने जमकर धुनाई कर दी। आरक्षण की मांग को निषाद एक ज्ञापन देने गोरखनाथ मंदिर जा रहे थे तभी बीच रास्ते में पुलिस ने रोकने की कोशिश की, कार्यकर्ताओं के न मानने पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और जमकर लाठीचार्ज की। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
गोरखपुर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गोरखनाथ मंदिर जा रहे सांसद प्रवीण निषाद पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायी है।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक निषाद के नेतृत्व में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को दोपहर गोरखनाथ मंदिर कूच कर रहे थे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोकने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने।
कार्यकर्ता बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज होते गोरखनाथ मंदिर की तरफ बढ़ रहे थे।पुलिस के रोकने पर कार्यकर्ता उग्र हो गए और योगी आदित्यनाथ- मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
पुलिस ने रामनगर के पास कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को तितर बितर किया। पुलिस ने सांसद को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में इस वक्त रखे हुए है।
No related posts found.