Covid-19 in Gorakhpur: गोरखपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिये DM ऑफिस के बाहर लंबी कतारें

डीएन ब्यूरो

कोरोना संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिये यूपी सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की घोषणा की है लेकिन जरूरतमंद लोगों को ये दवाई पाने के लिये भारी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोरोना संकट में इंजेक्शन के लिये लगी भीड़
कोरोना संकट में इंजेक्शन के लिये लगी भीड़


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच लोगों क मुश्किलें कम होती नही दिख रही है। राज्य सरकार कोरोना के कहर में राहत के नाम पर तमाम तरह की घोषणाएं कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है और सरकार के ये दावे हवा-हवाई ही साबित हो रहे हैं। महामारी के संकट से जूझ रहे लोगों के लिये अस्पतालों बेड, दवाई और अन्य जरूरी चीजों को पाने के लिये भारी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। और तो और सीएम योगी के गृहनगर गोरखपुर में भी ऐसा ही नजारा है, जहां संकट से जूझ रहे लोगों को रेम्डेसिविर इंजेक्शन पाने के लिये डीएम ऑफिस के बाहर लंबी कतारें लगानी पड़ी रही है।

यूपी में कोरोना कहर के बीच सीएम योगी ने दो दिन पहले ही कहा था कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में मेडिकल सुविधाएं, ऑक्सीजन, रेम्डेसिविर इंजेक्शन, बेड आदि की पूरी व्यस्थाएं हैं। इसके अलावा  सरकार ने जरूरतमंद लोगों को भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की आसान उपलब्धता की भी घोषणा की थी लेकिन सरकार के ये दावे गोरखपुर में खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें | #Remdesivir injections: यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना संक्रमितों को मुफ्त मिलेगी रेम्डेसिविर इंजेक्शन

सीएम योगी के गृहजनपद गोरखपुर में लोगों को रेम्डेसिविर इंजेक्शन के लिये डीएम कार्यालय के बाहर कड़ी मशक्कत करते देखा गया। यहां लोग रेम्डेसिविर इंजेक्शन के लिये बुधवार को लम्बी लाइन में दिखे। लोगों का कहना है कि लगभग 22 घंटे बाद रेमडेविसिर इंजेक्शन मिल रहा है।

गोरखपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बुधवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए लाइन में लगे एक व्यक्ति ने बताया कि हम लोग यहा रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए घंटों से कतार में खड़े रहे। लोगों को इंजेक्शन के लिये काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। घंटों बाद नंबर आने पर कई लोगों को इंजेक्शन के लिये अगले दिन या कई घंटों के बाद का समय दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | Kanwar Yatra: कोरोना काल में कांवड़ यात्रा का सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, केंद्र और यूपी सरकार को नोटिस










संबंधित समाचार