Gorakhpur Flood: गोरखपुर के तीन दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा, लोग घर छोड़ने को मजबूर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लगातार राप्ती व सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे जिले के तीन दर्जन गांव बाढ़ग्रस्त हो गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2022, 3:36 PM IST

गोरखपुर: जिले में बहने वाली दो नदियां इन दिनों उफान पर हैं। राप्ती नदी व सरयू नदी दोनों ही खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुकी है। दोनों नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बढ़े हुए जलस्तर की वजह से जिले के तकरीबन तीन दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

बड़हलगंज क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति काबू में नहीं है। आसपास के गांव के लोग पिछले पांच दिनों से बाढ़ की समस्या झेल रहे हैं। इस दौरान सभी ग्रामीणों की हालत खराब है और वह अपना आशियाना छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। प्रशासन की तरफ से गांवों में लगभग तीन दर्जन नावें चलाई जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों को उचित स्थान तक पहुंचाया जा सके।

यह भी पढ़ें: कॉलेज में निर्माणाधीन पोर्टिको का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत, पुलिस की हिरासत में ठेकेदार, दिया गया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

इन गांवों में भरा है पानी

राप्ती नदी के उफान पर होने की वजह से लखनौरी, लखनौरा, मैभरा, खोहियापट्टी, बिहुआ उर्फ अगलगौवा, हिगुंहार, सुबेदारनगर माझा, मच्छरगांवा, मोहनपौहरिया, नेतवारपट्टी, मरकड़ी, भटपुरवा, कोईलीखाल, गायघाट, पिड़हनी और सरयू नदी के पानी से जैतपुर, कोटियानिरंजन, खैराटी, गोनहा, गोनघट, मुसाडोही, बगहा देवार, ज्ञानकोल, कोलखास, बल्थर, अजयपुरा, गोरखपुरा, बरडीहा, भयपुरा, दिस्तवलिया आदि गांव प्रभावित हुए हैं। इन इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

तैनात की गई स्वास्थ्य विभाग की टीम

इस मामले में एसडीएम रोहित कुमार मौर्य ने बताया कि बाढ़ ग्रसित इलाकों में पर्याप्त नाव चलवाई जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कैंप कर रही है और बाढ़ पीड़ितों के लिए लगभग सभी जरूरी चीजों का इंतजाम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: क्रेन की सीलिंग टूटने से हुआ बड़ा हादसा, महराजगंज के युवक की मौत, जानिये पूरा मामला

सरयू व रोहिन नदी में कम हुआ पानी

बीते कुछ दिनों में सरयू व रोहिन नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ है। हालांकि सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, लेकिन जलस्तर में कमी आई है। साथ ही रोहिन नदी के जलस्तर में भी गिरावट देखी गई है। वहीं अभी भी राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

Published : 
  • 22 September 2022, 3:36 PM IST