गोरखपुर: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा छापेमारी की गई हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है मामला

विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी


गोरखपुर: चिल्लूपार विधानसभा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। ईडी की यह कार्रवाई करोड़ों रुपए के बैंक लोन के डिफाल्ट से जुड़ा बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला स्थित तिवारी हाते पर ईडी की टीम द्वारा पूर्व एमएलए के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। ईडी के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम भी मौजूद है। 

बैंक लोन डिफॉल्ट का यह मामला उनकी फर्म गंगोत्री इंटरप्राइजेज से जुड़ा बताया जा रहा है। 

यह कार्रवाई पिछले 3 घंटे से लगातार जारी है। तिवारी हाता को छावनी में तब्दील कर दिया है। ईडी की टीम यहां एक दर्जन गाड़ियों के साथ पहुंची है। 

विनय शंकर तिवारी पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत हरिशंकर तिवारी के बेटे है। उनके बड़े बेटे भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी संत कबीर नगर से सांसद रहे हैं। 










संबंधित समाचार