Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Crime: इवेंट प्लानर बनकर देती थी धोखा, हुक्काबार में लड़कियों की सौदेबाजी कराने वाली गिरफ्तार

गोरखपुर में देह व्यापार के बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए इवेंट प्लानर बनकर लड़कियों को फंसाने वाली नंदिनी उर्फ परी शर्मा गिरफ्तार। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur Crime: इवेंट प्लानर बनकर देती थी धोखा, हुक्काबार में लड़कियों की सौदेबाजी कराने वाली गिरफ्तार

गोरखपुर: शहर में होटल और हुक्का बार की आड़ में चल रहे देह व्यापार के बड़े रैकेट की एक अहम कड़ी नंदनी उर्फ परी शर्मा को पुलिस ने मंगलवार को रामगढ़ताल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। नंदनी लंबे समय से इवेंट प्लानर के नाम पर लड़कियों को झांसे में लेकर शाहपुर स्थित जेनिस बाटल हुक्का बार के संचालक अनिरुद्ध ओझा से मिलवाती थी। इसके बाद नौकरी और मापडलिंग के नाम पर उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया जाता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 13 वर्षीय किशोरी के बयान के बाद नंदनी का नाम सामने आया था। पीड़िता ने नंदनी और रेशमा दोनों का जिक्र किया था, जिसके बाद पुलिस ने रेशमा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस को लंबे समय से नंदनी की तलाश थी और मंगलवार सुबह पुलिस ने उसे नौकायन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोपहर में पुलिस ने नंदनी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इवेंट प्लानर के रूप में लड़कियों को मॉडलिंग और नौकरी का लालच देती थी।उन्हें शाहपुर स्थित जेनिस बाटल हुक्का बार में लाती थी।यहां पहले उन्हें नशे का आदी बनाया जाता था, फिर धीरे-धीरे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता था।मना करने पर लड़कियों को ब्लैकमेल कर जबरन इस धंधे में धकेला जाता था।

पुलिस को कई दिनों से तलाश थी

पुलिस ने बताया कि नंदनी मोहद्दीपुर में ओरियन माल के पीछे किराए पर रहती थी, लेकिन दिसंबर में उसने वहां का कमरा छोड़ दिया था। उसका मूल निवास देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के मलहचक गांव में है।एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि रामगढ़ताल थाने में दर्ज जिस मुकदमे में नंदिनी का नाम सामने आया था उसमें आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।जल्द ही आरोपितों पर गैंग्सटर की कार्रवाई होगी।

यह है पूरा मामला?

रामगढ़ताल क्षेत्र की एक किशोरी के लापता होने पर 2 जनवरी 2025 को उसकी मां ने थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। दो दिन बाद किशोरी खुद घर लौट आई और उसने पुलिस को बताया कि शाहपुर के जेनिस बॉटल रेस्टोरेंट में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था।

इसके बाद रामगढ़ताल पुलिस ने 10 जनवरी को शाहपुर स्थित जेनिस बॉटल रेस्टोरेंट में छापा मारा, जहां हुक्का बार संचालित होता मिला, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए। 14 जनवरी को संचालक अनिरुद्ध ओझा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version