Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में सनसनीखेज मर्डर, पॉक्सो एक्ट आरोपी की कोर्ट के पास गोली मारकर हत्या

गोरखपुर में न्यायालय परिसर में गोली मारकर एक युवक की हत्या की खबर है। पॉक्सो एक्ट आरोपी कोर्ट में तारीख पर आया था, जिसकी वहां गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2022, 2:34 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: दीवानी न्यायालय परिसर के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या की खबर है। बताया जाता है कि पॉक्सो एक्ट का एक आरोपी कोर्ट में अपने मामले की तारीख देखने आया हुआ था, जिसकी कोर्ट के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक आरोपी का नाम दिलशाद बताया जा रहा है। दुष्कर्म की पीड़िता के पिता ने दिलशाद को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने हमालावर को दौड़कर पकड़ लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया लिया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

बताया जाता है कि मारा गया व्यक्ति बड़हलगंज थाने से पॉक्सो एक्ट का मुलजिम था और वह इन दिनों जमानत पर बाहर था। शुक्रवार को वह तारीख देखने के लिए कचहरी आया था लेकिन कोर्ट पहुंचने से पहले ही एक शख्स ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

अखिल कुमार के ADG गोरखपुर ने कहा कि दिलशाद हुसैन  नामक व्यक्ति  की हत्या की सूचना मिली। तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। हथियार भी बरामद किया है। मृतक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा था जिसकी सुनवाई के लिए कोर्ट में दोनों पक्ष आए थे। प्रथम दृष्टया पता चला है कि उसी रंजिश में हत्या हुई है।

No related posts found.