गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, सुबह सुनी लोगों की फरियाद, दोपहर में करोड़ों की कई परियोजनाओं की सौगात
गोरखपुर की दी दिवसीय यात्रा पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मन्दिर में जनता की फरियाद सुनी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: दो दिवसीय के दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मन्दिर में गुरु गोरखनाथ औऱ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आराधना की। इसके बाद सीएम योगी ने हिंदू सेवाश्रम में जनता की फरियाद सुनी और सभी को समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। सीएम योगी ने लगभग 400 लोगों की समस्याएं सुनी और जनता संबंधित पत्र भी सौंपे। बाद में सीएम योगी ने गोरखुपर के लिये 76.39 करोड़ की 9 परियोजनाओं के लोकार्पण और ₹54.20 करोड़ की 16 परियोजनाओं के शिलान्यास भी किया।
सीएम योगी ने शुक्रवार सुबह जनता दरबार के दौरान फरियादियों की समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारियों को तत्काल जरूरी निर्देश भी दिये। बेलीपार से आए एक फरियादी ने बताया पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर वह तीसरी बार जनता दर्शन में आया है। इस पर मुख्यमंत्री ने एसएसपी को तत्काल कार्रवाई के लिए चेतावी दी। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को भी कई फरियादियों की समस्या का तत्काल समाधान के लिये निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें |
CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर में दूसरे दिन भी करोड़ों की योजनाओं की सौगात, सीएम योगी ने कही ये बातें
बाद में सीएम योगी गोरखपुर के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में भी पहुंचे जहां उन्होंने अपने संबोधन के साथ ही गोरखपुर की जनता के लिये कई परियोजनाओं की सौगात भी दी।
सीएम योगी ने इस मौके पर गोरखपुर के लिये 76.39 करोड़ रूपये की 9 परियोजनाओं के लोकार्पण और 54.20 करोड़ रूपये की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के लिये सीएम योगी कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को बधाई भी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बजट चाहे केंद्र का हो या राज्य का, दोनों सरकारों ने बजट विकास और रोजगार पर केंद्रित करते हुए प्रस्तुत किया। विकास का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई जनपद, लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र, विकास खंड या गांव ऐसा नहीं होगा, जहां विकास की कोई परियोजना न आई हो। जनपद गोरखपुर इसका अव्वल उदाहरण है। इसके साथ ही सीएम योगी ने गोरखपुर के लिये कई अन्य घोषणाएं भी की।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: सीएम योगी के जनता दरबार में फूटा बीपीएड अनुदेशकों का गुस्सा, जमकर नारेबाजी-प्रदर्शन
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर का फर्टिलाइजर कारखाना भी इसी वर्ष चलता हुआ दिखाई देगा। जब यह चेलगा तो एक नए भारत की नई तस्वीर दिखेगी। गोरखपुर भी उसके साथ जुड़ता हुआ दिखाई देगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री जी के समक्ष गोरखपुर में AIIMS को स्थापित करने की बात कही थी। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास भी किया और अब इसी वर्ष के अंत में AIIMS का लोकार्पण किया जाएगा।