CM Yogi in Gorakhpur: नये साल के पहले दिन सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की फरियाद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नये साल 2023 की पहली सुबह की शुरूआत जनता दरबार लगाकर की, जिसमें सीएम योगी ने लोगों की फरियाद सुनी और अफसरों को निर्देश दिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोगों की फरियाद सुनते सीएम योगी
लोगों की फरियाद सुनते सीएम योगी


गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने नये साल 2023 की पहली सुबह की शुरूआत जनता दरबार लगाकर जनता दर्शन से की।  रविवार की सुबह सीएम यीग ने गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार के दौरान लोगों की फरियाद सुनी और अफसरों को उनके समस्याओं के निस्तारण के सख्त आदेश दिये। 

सीएम योगी ने इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। पीड़ितों को थाने में ही हर हाल में न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को जेल में डाला जाए। उन्होंने अधिकारियों यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये कि ठंड के मौसम में कोई भी बाहर ना सोए इसके लिए रैन बसेरों में उचित प्रबंध होना चाहिए और न ही किसी की दवाई-पढ़ाई में धन की बाधा आने दी जाएगी।

साल के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी ने जनता दर्शन में करीब 300 लोगों की फरियाद सुनी। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ फरियादियों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रतिकूल मौसम को देखते हुए इस बार जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में किया गया। 

इस मौके पर फरियादियों में महिलाओं की संख्या अधिक रही। इस दौरान उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आई एक बिटिया को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि पैसे के अभाव में उसकी मनचाही पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह बिटिया कॉलेज की फीस का इस्टीमेट बनाकर डीएम के माध्यम से उन तक उपलब्ध करवाए। इस्टीमेट मिलते ही आवश्यक धनराशि की तत्काल व्यवस्था कर दी कर दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई फरियादी इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। 

जनता दर्शन से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन पूजन व अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेकने के साथ शुरू हुई। 
 










संबंधित समाचार