

यूपी के गोरखपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही अब मलेशिया में भारत का परचम लहरायेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: शहर निवासी अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह मलेशिया देश की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू जिसकी ऊंचाई (4095 मीटर ) को फतह करने की तैयारी कर चुके हैं। आपको बताते चले की नीतीश अभी तक जितने पर्वतो को फतह किया है हर पर्वत से एक न एक जनजागरूकता का सन्देश दिया है। चाहे वह सर्व शिक्षा अभियान हो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ या ट्रांसजेंडर समुदाय के हक की बात हो नीतीश हर पर्वत से कुछ ना कुछ सन्देश देते आये हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस बार अभियान में नीतीश ग्रीन गोरखपुर के लिए जितने मीटर क्लाइंब करेगें उतना पौधा गोरखपुर मण्डल में एचपीसीएल के साथ मिलकर लगाएंगे। पर्वतारोही नीतीश सिंह के इस मिशन के लिए 4 जुलाई को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड गोरखपुर के डीजीएम आशीष शर्मा ने एचपीसीएल का लोगो भेट किया। इस अभियान के लिए नीतीश सिंह को शुभकामनाएं दी।।
पर्वतारोही नीतीश सिंह अपने अगले अभियान मलेशिया देश के सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालू जिसकी ऊंचाई (4095 मीटर ) की चढ़ाई के लिए आज मलेशिया पहुंच गये हैं और वह कल 7 जुलाई से अपने अभियान के चढाई के लिए निकालेंगे।
अभी तक इन मुख्य चोटियों पर लहराया तिरंगा एवं जन जागरूकता के लिए दिये संदेश
पर्वतारोही नीतीश सिंह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के राजेंद्र नगर पश्चिमी न्यू कॉलोनी के निवासी हैं। उनका मूल निवास ग्राम सभा - रामपुर गोपालपुर (गोनरपुरा) विकासखंड - चरगांवा, जिला गोरखपुर है। नीतीश सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई किये है।।