गोरखपुर: सीएम योगी ने नए टर्मिनल का किया उद्घाटन

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे के दौरान नए टर्मिनल का किया उद्घाटन किया साथ ही कहा कि टर्मिनल से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

टर्मिनल का  उद्घाटन  करते  सीएम योगी
टर्मिनल का उद्घाटन करते सीएम योगी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार से गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। गौरखपुर दौरे के दौरान सीएम योगी गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही सीएम योगी ने टर्मिनल का उदघाटन किया और कार्यक्रम का संबोधन भी किया।

इस दौरान केन्द्रीय उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी, महापौर  सत्या पांडेय, नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल मौजूद रहें।

गोरखपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उदघाटन समारोह में सीएम योगी ने कहा कि नए टर्मिनल से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होंने इसे गोरखपुर के साथ आसपास के जिलों के लिए उपलब्धि बताया। आगे उन्होंने कहा कि गोरखपुर के एयरफोर्स के एयरपोर्ट से सबसे पहले हवाई सेवा की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह ने कराई थी। लेकिन 1990 में यह बंद हो गई। वर्ष 2000 में हमने प्रयास किया तो सहारा एयरलाइन ने पुनः सेवा शुरू की। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एयर इंडिया, स्पाइसजेट की सेवा शुरू हुई। आगे और भी विमानन कम्पनियां उड़ान सेवा दे सकती हैं। इसके बाद सीएम योगी गोरखपुर के हरनामपुर गांव में अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही वहां के जनसभा को संबोधित भी किया।










संबंधित समाचार