Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी का प्रयास, फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 में एक अभ्यर्थी को कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी का प्रयास, फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 में एक अभ्यर्थी को कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जनपद गोरखपुर के कैंट थाने में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभ्यर्थी कुश कुमार ने दस्तावेज सत्यापन के दौरान अपने ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड में जन्मतिथि 23.03.2005 दिखाई थी। लेकिन, जब उसका आधार कार्ड चेक किया गया तो उसमें जन्मतिथि 20.02.1993 पाई गई। यह निर्धारित आयु सीमा से अधिक थी।

पुलिस ने कुश कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसके पास से प्रवेश पत्र की छाया प्रति, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और निर्वाचन कार्ड बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने कहा कि भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचें।

 

Exit mobile version