गोरखपुर: शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना में 3 साल के मासूम का अपहरण कर लिया गया था। अपहर्ता ने बच्चे के बदले 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 3 घंटे के अंदर ही अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार की शाम को नौकायन चौकी के पास ठेला लगाने वाली एक महिला के 3 साल के बेटे को एक व्यक्ति ने जबरन उठा लिया था। अपहर्ता ने महिला को फोन कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहर्ता की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने 3 घंटे के अंदर ही अपहर्ता सुरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
गिरफ्तार अपहर्ता सुरेश यादव गोण्डा का रहने वाला है और फिलहाल रामगढ़ताल इलाके में रहता था। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो अपराधियों के खिलाफ हमेशा मुस्तैद रहती है।

