Covid-19 in India: कोरोना से लड़ने के लिये #Google भी करेगा भारत की मदद, देगा आर्थिक सहायता

कोरोना संकट से लड़ रहे भारत को दुनिया की दिग्गज कंपनी गुगल ने 135 करोड़ रूपये की मदद करने की घोषणा की है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2021, 11:50 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोरोना संकट से लड़ रहे भारत को दुनिया की दिग्गज औऱ सबसे बड़ी आईटी कंपनी गुगल ने 135 करोड़ रूपये (लगभग 18 मिलियन डॉलर) की मदद करने की घोषणा की है। यह घोषणा सोमवार को गूगल एंड अल्फाबेट के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई ने की है। मदद के लिये यह फंडिंग गूगल और गूगलर्स द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी।

भारत में जारी कोरोना संकट के बीच गूगल इस आर्थिक मदद के जरिये टेस्टिंग देश में जरूरी मेडिकल व ऑक्सीजन सप्लाई, टेस्टिंग उपकरण और समेत कोरोना की हाई रिस्क कम्यूनिटीज के लिये जरूरी इंफ्रास्ट्रकचर और सुविधाओं को बढ़ायेगा। 

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को एक ट्वीट करके गूगल की तरफ से यह घोषणा की है। गूगल ने इसके लिये ‘सपोर्टिंग इंडिया ड्यूरिंग दर करंट कोविड क्राइसेस’ शीर्ष के एक ब्लॉग भी भी लिखा है, जिसमें कोरोना संकट समेत इस आर्थिक मदद और संबंधित योजना की विस्तृत जानकारी दी गई है।

पिचाई ने कहा कि भारत में भयावह होता कारोना संकट डराने वाला है। गूगल और गूगलर्स मेडिकल सप्लाई, उच्च जोखिम वाले समुदायों की मदद करने और महत्वपूर्ण सूचनाओं को फैलाने में मदद के लिए गिव-इंडिया, यूनिसेफ को 135 करोड़ रुपये की फंडिंग कर रहे हैं।

गूगल इनमें से कुछ सुविधाओं की आपूर्ति यूनिसेफ जैसे वैश्विक संगठनों और एक्सपर्ट्स के जरिये भी करेगा।