UP Police: यूपी पुलिस के लिये अच्छी खबर, 21 हजार सिपाहियों को मिलेगा प्रमोशन, बनेंगे हेड कांस्टेबल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की पुलिस को बड़ा तोहफा देते हुए 21 हजार सिपाहियों को प्रमोशन देने का फैसला लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2022, 11:11 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की पुलिस को नये साल में बड़ा तोहफा देने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 21 हजार से अधिक सिपाहियों के प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबल बनाया जायेगा। प्रमोशन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। सिपाहियों का प्रमोशन वरिष्ठता के आधार पर किया जाएगा।

यूपी डीजीपी मुख्यालय द्वारा प्रमोशन किये जाने वाले सिपाहियों की तैनाती के लिए आदेश जल्‍द जारी किया जाएगा। हालांकि, अभी विभाग की तरफ से अभी तक प्रमोशन की कोई निश्चित डेट तय नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि नये साल से पहले दिसंबर अंत तक 21 हजार सिपाहियों को प्रमोशन के साथ नई तैनाती मिल सकती है।

जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस में प्रमोशन पाने वाले सिपाहियों में खेल कोटे से 534 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी अगले महीने पूरी हो जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के बाद जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में फाइनल रिजल्‍ट घोषित कर दिया जाएगा। इसमें 335 पदों पर पुरुष और 199 पदों पर महिलाओं का चयन किया जाएगा।

No related posts found.